एसडीएम जोगिन्दर नगर ने सहयोग के लिए कहा थैंक्स, लाइब्रेरी में अच्छी सुविधाएं जुटाने में मिलेगी मदद
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
आईफ्लेक्स स्कूल धनैतर चौंतड़ा ने सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिन्दर नगर के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि का सहयोग किया है। स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार तथा प्रधानाचार्य दीपिका वर्मा ने एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा को आज एसडीएम कार्यालय में 10 हजार रुपये की धनराशि भेंट की।
एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिन्दर नगर के लिए 10 हजार रुपये की धनराशि का सहयोग प्रदान करने के लिए आईफ्लेक्स स्कूल प्रबंधन का आभार जताया है। उन्होने कहा कि उनके इस सहयोग से पब्लिक लाइब्रेरी जोगिन्दर नगर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं को ओर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।
एसडीएम ने कहा कि इससे पहले भी समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सार्वजनिक पुस्तकालय जोगिन्दर नगर के संचालन के लिए पुस्तकों सहित अन्य सुविधाएं जुटाने में जोगिन्दर प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं। उन्होने उम्मीद जताई की भविष्य में भी लोग इसी तरह सार्वजनिक पुस्तकालय के बेहतर संचालन एवं अच्छी सुविधाएं जुटाने में प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।