राजीव बहल, ब्यूरो मंडी
जोगिन्द्रनगर के उहल में बनने वाली 100 मैगावाट की उहल चरण तीन पन विद्युत परियोजना एक वर्ष के अंदर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर देगी। यह बातें हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के एम.डी पंकज डढवाल ने शनिवार को इस परियोजना का निरीक्षण करने के बाद कहीं।
![]()
डढवाल ने कहा कि उन्होनें अधिकारीयों को निर्देश दिये है कि परियोजना के लम्बित कार्याे को तेजी से निपटाया जाये। उसके लिये एक साल का लक्ष्य निधार्रित किया गया है। एक वर्ष बाद परियोजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के कर कमलों से करवाया जायेगा।

उन्होनें कहा कि परियोजना के उत्पादन बींग में बी.एच.इ.एल. के इंजीनियर ने मशीनों को अपडेट करने का अपना कार्य लगभग पूरा कर लिया है। गत वर्ष पेनस्टाक के फटने के कारण पेनस्टाक की पाईप को बदला जा रहा है तथा अब यहां पर सेल द्वारा बनायी जा रही पाईप को लगाया जायेगा।

डढवाल ने कहा कि सेल के पाईप की सप्लाई परियोजना में आगामी 10 से 15 दिनों के भीतर शुरू हो जायेगी। पाईपों के आते ही पेनस्टाक का कार्य भी शुरू हो पायेगा। उन्होने मौका पर जाकर अधिकारीयों को और भी जरूरी दिशानिर्देश जारी किये है।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार इस परियोजना बारे गम्भीर है तथा मुख्यमंत्री सुखविन्दर सुक्खू ने गत 27 जनवरी को विभाग की बैठक में इस परियोजना को जल्द शुरू करने के आदेश दिये थे।

