अंशुमन मल्होत्रा
शनिवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मण्डी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से गांव रीगड़ (राजगढ़ )तहसील बल्ह में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वयक राकेश ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम शारीरिक सेहत का ख्याल रखते हैं, आपात स्थितियों से निपटने के लिए वित्तीय सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए। वित्तीय सेहत से ही पता चलता है कि आपकी जमा-पूंजी आपको बुरे समय से उबारने में कितनी सक्षम है।
इसके लिए खर्च और बचत के नियम 50-30-20 को समझना जरूरी है। यह नियम न सिर्फ आपकी कमाई, खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाने में मदद करेगा बल्कि बुढ़ापे के लिए वित्तीय चिंताओं को कम करने में सहायक होगा। इस नियम के मुताबिक, हर किसी को अपनी कमाई के 50 फीसदी हिस्से का इस्तेमाल जरूरी खर्चों के लिए करना चाहिए। 30 फीसदी हिस्सा लग्जरी या इच्छाओं पर खर्च किया जाना चाहिए तथा 20 फीसदी हिस्से का इस्तेमाल बचत या कर्ज चुकाने में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेश करते समय विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही योजनाओं का चुनाव करें। महामारी जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा आदि जरूर कराएं। अपने बाद परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टर्म बीमा लें। अच्छा पेंशन प्लान जरूर लें, जो बुढ़ापे में आपकी वित्तीय चिंता को दूर करे। लग्जरी और जरूरी खर्चों के बीच अंतर जरूर करें। इसके अलावा, अपनी बचत पर कर्ज को हावी न होने दें। कर्ज को अपनी कमाई का 30 फीसदी से ज्यादा न होने दें। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से नाबार्ड और बैंक की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई तथा बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे गृह निर्माण , वाहन ऋण , लोन अगेंस्ट सैलरी, पिक -अप , के सी सी जैसी योजनाओं की जानकारियां भी दी।
इस मौके पर निरीक्षक डी आर सी एस ऑफिस मण्डी संजय गौड़ ने इन कार्यक्रमों को एक सराहनीय कदम बताया। इन शिविरों के माध्यम से लोगों में जागरूकता तो आती ही है साथ ही नई-नई जानकारियां भी मिलती है जिसके माध्यम से वे अपने जीवन में बदलाव लाकर आगे बढ़ सकतें है। उन्होंने कहा कि नई सोच और नई तकनीक से ही हम आगे बढ़ सकतें है।
शिविर में मुकेश शर्मा सचिव सहकारी सभा राजगढ़ , केदार नाथ स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान , उप- प्रधान केवल ,पाल देव सैनी प्रधान सहकारी सभा, ललित ठाकुर उप प्रधान सहकारी सभा ,जगदीश शर्मा , दीपक शर्मा सहित गांव के अन्य व्यक्ति मौजूद रहे