बच्चों ने लगाए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल
बच्चों के लिए आकर्षक झूलों की भी व्यवस्था की गई
राजीव बहल जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में रविवार को फन फेयर सीजन 5 का आयोजन किया गया। स्कूल प्रशासन द्वार आयोजित इस मेले में ग्राम पंचायत मसौली की प्रधान अंजना शर्मा तथा गुरुकुल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डी पी अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के निदेशक विशाल अवस्थी ने बताया की स्कूल प्रशासन द्वारा पांचवी बार फन फेयर का आयोजन किया जा रहा है।बच्चों द्वारा अपने अध्यापकों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे।
बच्चों के लिए आकर्षक झूलों की भी व्यवस्था की गई थी। मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। स्थानीय गायक चिंटू बाबा की मधुर आवाज ने सबको मनमोहित किया।वहीं प्रदेश के नंबर 1 सुकोश बैंड के साथ स्टार कलाकार कुमार विक्की की नाटियों पर मेले में आए बच्चों ने अभिवावकों संग जम कर नाटी डाली।
इस दौरान बेबी शो का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों में लगभग 55 बच्चों ने भाग लिया।बेबी शो के विजेता बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।इस उपलक्ष्य पर विशाल अवस्थी ने कहा की मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है और इसे संजोए रखने के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए।
आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं को भूलते जा रहे हैं और इन्हें संजोय कर ही हम अपनी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को बचाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।