Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

भूपेंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

मुख्य सम्पादक /पवन देवगन ठाकुर।

सुंदरनगर, 08 जनवरी : रविवार 08 जनवरी को भूपेंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब सुंदरनगर द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन हो गया। इस अवसर पर मंडी क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान अजय राणा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। अजय राणा ने विजेता टीम को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बता दें कि 16 दिसंबर 2022 से 08 जनवरी 2023 तक लगभग 24 दिन चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की लगभग 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच जोधा इलेवन(कांगू) व घट्टा इलेवन(बल्ह) के बीच खेला गया, जिसमें जोधा इलेवन ने 1 विकेट के नुकसान पर आठवें ओवर में ही मैच को जीत लिया। भुपेन्द्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब सुंदरनगर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अजय राणा ने विजेता टीम जोधा इलेवन(कांगू) को विजय ट्रॉफी व 31000 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, वहीं उपविजेता टीम घट्टा(बल्ह) इलेवन को भी ट्रॉफी के साथ 21000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि अजय राणा ने इस सफल आयोजन के लिए भूपेंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद कर बधाई दी तथा क्लब की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजन निरंतर होना अति आवश्यक है ताकि देश व प्रदेश को बेहतर से बेहतर खिलाड़ी मिल सके।


इस समापन अवसर पर भूपेंद्रा मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब सुन्दरनगर के सभी पदाधिकारियों सहित सुंदरनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी तारा पंसार भंडार के ओम प्रकाश ठाकुर, डॉ मनोज शर्मा, डॉक्टर चंद्र पांडे बीबीएमबी कॉलोनी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *