संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति जन जाति विशाल सुधार समिति जिला मंडी का स्थापना दिवस पंचायत सतरीय् शाखा चमुखा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला प्रधान सिधु राम भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष चेत राम ने की। पंचायत सतरीय् शाखा के प्रधान भगत राम और सचिव संत राम ने मुख्यातिथि और वशिष्ठ अतिथियों को समानित् कर स्वागत किया।मुख्यातिथि ने कहा कि यह गेर राजनितिक् संस्था है और 1972 से लोगों की सेवा कर रही है। उन्होंने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज समाज को जागरूक होने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि आजादी के बाद देश के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। डॉ. अंबेडकर सामाजिक नवजागरण के अग्रदूत और समतामूलक समाज के निर्माणकर्ता थे। अंबेडकर समाज के कमजोर, मजदूर, महिलाओं आदि को शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना चाहते थे। कार्यक्रम में चुनी लाल,पदम् देव,सीता राम,प्यारे लाल,प्रकाश बंसल,चेत राम समेत भगत और संत राम ने भी अपने विचार रखे।किसान महिला मंडल घरवासडा बग्गी की महिलाओं ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर गीत गाकर खूब वाह बाह हासिल की।
कार्यक्रम में चुनी लाल,पदम् देव,सीता राम,प्यारे लाल,प्रकाश बंसल,चेत राम समेत भगत और संत राम ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के उपाधा्यक्ष सीता राम चौहान,पदम् देव पंचायत सतरीय शाखा थुनाग, जिला परिषद सदस्य कर्म चंद चोपडा डेहर बार्ड,प्रकाश बंसल,श्याम चंद,भूप सिंह,पूरन चंद,गणेश दत, दिनेश प्रेमी,कातकु राम,सुख राम,सुदामा राम,चेत राम,रूप लाल,रिंकू,प्यारे लाल समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

