Breaking
Sat. Jan 11th, 2025

अपनी अगली छुट्टियों की प्लानिंग में इन 4 ऑफबीट हिल स्टेशन पर बनाएं घूमने का प्लान

ब्यूरो शिमला / संजय सिंह

Off beat destination in India : हर बार एक ही जगह जाकर बोरियत भी तो हो जाती होगी. आपका मन कुछ नया एक्सप्लोर करने का जरूर करता होगा. ऐसे में अपनी अगली छुट्टी की प्लानिंग कुछ ऑफबीट हिल स्टेशन की बनाएं, जहां पर भी आप भरपूर प्रकृति का आनंद उठा पाएंगे.

खास बातें
चकराता हिल स्टेशन समुद्र तल से 7000-7250 फीट की ऊंचाई पर है.
कोकरनाग में एशिया का सबसे बड़ा मत्सय पालन होता है.
मेचुका में प्राकृतिक सुंदर झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ और सियोम नदी है.
Offbeat hill station for vacation : गर्मियों में लोग छुट्टियां मनाने और चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन (hill station) का रुख करते हैं. जिसमें लोगों का मसूरी, नैनीताल और शिमला जाना तो फिक्स होता है. इन जगहों पर लोग रोजमर्रा की भागदौड़ से राहत पाने और परिवार के साथ समय गुजारने के लिए आते हैं. लेकिन हर बार एक ही जगह जाकर बोरियत भी तो हो जाती होगी. आपका मन कुछ नया एक्सप्लोर करने का जरूर करता होगा. ऐसे में अपनी अगली छुट्टी की प्लानिंग कुछ ऑफबीट स्टेशन की बनाएं जहां पर भी आप भरपूर प्रकृति का आनंद उठा पाएंगे. जिन 4 ऑफबीट हिल स्टेशन की बात हम करने जा रहे हैं उसके बारे में लोगों को कम पता है. ऐसे में वहां पर ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं मिलेगी. आप वहां पर कुछ सूकून के पल गुजार पाएंगे.

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *