Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

सरस्वती विद्या मंदिर नलसर में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित


संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा

सरस्वती विद्या मंदिर नलसर में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बल्ह के विधायक इंदर सिंह गांधी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं हिमाचल


शिक्षा समिति के जिला मंत्री गोपाल दास शर्मा ने मुख्य वक्ता और सेवानिवृत सीएचटी राम प्यारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।मुख्याअतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


मुख्याअतिथि ने आयजको को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा मंच के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। क्यों कि इन्होने कार्यक्रम में हर संस्कृति को जोड़कर रखा है। मुख्य अतिथि ने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को मोबाइल जरूरत के मुताबिक ही प्रदान करें अगर मोबाईल जरूरतमंद है तो इसका नुक्सान भी है। इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। मोबाईल से दूर रखें। मुख्यातिथि ने स्कूल भवन के विस्तार के लिए डेढ़ लाख रूपये देने की घोषणा की। विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य पार्वती शर्मा ने मुख्य अतिथि का शाल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेस की। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यकम कर खूब बाहबाही लुटी। इस अवसर पर भगवान दास,अनिता,केशव राम ठाकुर जीत राम,प्रभु राम,भगत राम,नरपत राम समेत विद्यालय के आचार्य दीदिया और भैया और बहने समेत सैकड़ो अभिभावक भी मौजूद रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *