उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ जोगिन्दर नगर इकाई गठित
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ इकाई जोगिन्दर नगर का आज नव गठन किया गया। अधीक्षक ग्रेड-दो एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर मनोहर लाल की अध्यक्षता में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए प्रेस सचिव दीना नाथ ने बताया कि सुनील कुमार को प्रधान, राम जीवन को महासचिव, नरेंद्र कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, मुकेश राणा को उप-प्रधान, अंशुल कुमार को सचिव, विजय कुमार को संगठन सचिव, मदन कुमार को वित सचिव, दीनानाथ को प्रेस सचिव तथा रविकांत अधीक्षक वर्ग-दो को मुख्य सलाहकार चुना गया है। इसके अतिरिक्त संजीव कुमार, रोहित राणा, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार तथा बबली देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।