कर्मचारियों की एरियर किस्त जल्द जारी करने की प्रदेश सरकार से रखी मांग
राजीव बहल,जोगिंदरनगर
रविवार को हिमाचल ट्रांसपोर्ट वर्करज यूनियन एटक जोगिन्दर नगर इकाई की बैठक जोगिन्दरनगर बस स्टैण्ड में यूनियन के राज्य महासचिव संजय बड़वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरकार द्वारा लोहड़ी के पर्व पर सरकारी कर्मचारियों जो पुरानी पेंशन बहाली का जो तोहफा दिया गया,एटक यूनियन ने राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया इसी के साथ सरकार व मैनेजमेंट से यह माँग रखी कि निगम के कर्मचारियो को प्रदेश के अन्य विभागों के कर्मचारियों को छठे बेतन कमीशन की 50 हजार की एरियर राशि जारी हो चुकी हैं लेकिन निगम के कर्मचारियों को भी यह एरियर किस्त अभी तक जारी नहीं हुई है उसे शीघ्र जारी की जाये। यूनियन राज्य महासचिव संजय बडवाल ने कहा कि
निगम के कर्मचारी जो दिन रात अपनी सेवाए देते हैं उनका लगभग 37 महीने का नाईट ओवर टाइम भता पेंडिंग पड़ा हैं उसे तुरन्त कर्मचारियों को जारी किया जाये।निगम के कर्मचारियों की चल रही बेतन विसंगतियों को सरकार और निगम प्रवंधन अतिशीघ्र दूर करें जो पिछली सरकार द्वारा मात्र कर्मचारियों को आश्वासन तो दिया लेकिन उसे पूरा न करके गुमराह किया गया।
इस मौके पर रवि,गणेश,सुरेंदर,चिरंजी,प्यार चंद, होशियार सिंह,विनय,अनिल कुमार,केहर,विरेन्दर सिंह आदि मौजूद रहे