संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
हटगढ़ के ऐतिहासिक मैदान में आयोजित तीसरे देविंद्र-विजय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बल्ह और डिनक की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्ह टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जीत के लिए इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डिनक की टीम 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना पाई।
इस प्रकार से बल्ह टीम ने 42 रनों से जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट को जीत लिया। इस टूर्नामेंट के समापन अवसर पर श्री रमेश चन्द जी(भारतीय सेना से रिटायर्ड) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता टीम को ट्राफी के साथ 25555 रुपए तथा उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 16666 रुपए बतौर पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
बता दें कि गत 3 वर्ष पूर्व दो चचेरे भाई देविंद्र और विजय जिनकी कार पाली के पास दुर्घटनावश बीएसएल नहर में समा गई थी। जिसमें दोनों भाइयों की मृत्यु हो गई थी। उनकी याद में हर वर्ष यह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाता है और आगे भी हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि ने आयोजकों को इस आयोजन के लिए अपनी श्रद्धा से 5100 रुपए भेंट किए। इस अवसर पर इस प्रतियोगिता के आयोजक हैप्पी और अंकुश, ग्राम पंचायत सलवाहन के उप-प्रधान नीरज गुप्ता, हटगढ़ स्कूल के एसएमसी प्रधान तेजिंद्र गोस्वामी, दोनों चचेरे भाइयों के पिता और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।