मुख्य सम्पादक /पवन देवगन ठाकुर।
सुन्दरनगर,30 जनवरी :
फिट ऑफ फायर डांस स्टूडियो एंव फाउंडेशन द्वारा आयोजित नया रियलिटी शो “पंच फाइट फॉर लाइफ” फरवरी माह में शुरू होने जा रहा है। फिट ऑफ फायर के एमडी अमित भाटिया ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा इसे वर्ष 2019 में ही शुरू किया जाना था लेकिन करोना कि वजह से इस शो को शुरू नहीं किया जा सका था। उन्होंने कहा कि इस शो में टॉप 10 हिमाचली व टॉप 10 बॉलीवुड के कलाकार होंगे। पूरे शो की शूटिंग मुख्य रूप से कुल्लू मनाली की हसीन वादियों में की जाएगी। अमित भाटिया ने कहा कि इस शो का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश व हिमाचली कलाकारों को प्रमोट करना है। अमित भाटिया ने उनका साथ देने के लिए शो के प्रोड्यूसर राकु वालिया का विशेष तौर पर धन्यवाद किया।
बता दें कि मौजूदा समय में अमित भाटिया का बड़ा नाम है तथा वह एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं। पिछले 10 वर्षों से संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं व हमेशा ही हिमाचली कलाकारों को बढ़-चढ़कर प्रमोट करते आए हैं जिसकी वजह से कई कलाकार आज सफल होकर ऊंचे मुकाम हासिल कर चुके हैं। अमित भाटिया गरीब बच्चों को निशुल्क गीत-संगीत व नृत्य की शिक्षा उपलब्ध करवाते हैं। फिट ऑफ फायर संस्था सुंदरनगर व तरोट के साथ साथ सोलन व बद्दी में भी बेहतरीन कार्य कर रही है।
इस मोके पर शो के प्रोड्यूसर राकू वालिया एवं बॉलीवुड कलाकार शाकिर खान ने कहा है कि अमित भाटिया बहुत ही सहरानीय कार्य कर रहे हैं तथा वे सभी हर समय अमित भाटिया के साथ खड़े हैं।