पवन देवगन ठाकुर,सुंदरनगर
ईफको द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र सुन्दरनगर के सहयोग से जिला मण्डी तहसील सुन्दरनगर के सलापड़ गांव में एकदिवसीय पशु चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 50 पशु पालकों ने भाग लिया। पशु पालकों को सम्बोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र सुन्दरनगर के प्रभारी वैज्ञानिक डा. पंकज सूद ने कहा कि पशु पालन कृषि का एक अभिन्न अंग है जिसके बिना सतत कृषि विकास की संकल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने पशु पालकों से पशुओं को उपयुक्त पौषण प्रदान करने के साथ-साथ समय≤ पर रोग रोधी टीकाकरण करने का आग्रह किया।
ईफको के क्षेत्राधिकारी श्री रोहित गलोटिया ने ईफको द्वारा पशु पालकों व किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने ईफको के नवीनतम उत्पादों जैसे नैनो युरिया व सागरिका के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र सुन्दरनगर की पशु पालक वैज्ञानिक डा. बृज वनिता ने पशुओं के लिए उचित रखरखाव व पौषण जैसे मिनरल मिक्सर, यूरोमिल ब्रिक के प्रयोग की जानकारी पशु पालकों को प्रदान की।
इस अवसर पर ईफको द्वारा पशु पालकों को निशुल्क मिनरल मिक्सर व दवाईयां भी वितरित की गई।