ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर पदम बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 से 26 फरवरी तक अभूतपूर्व स्तर की अखिल भारतीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के पहले फिटनेस यूट्यूब वह घरेलू जिम संस्थापक कमलकांत राणा जिन्हें सोशल मीडिया पर राणा द वाइपर के नाम से जाना जाता है। राणा ने बताया कि उनका एकमात्र अभियान है कि युवाओं को नशे से दूर और फिटनेस के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें इसके लिए वह अपने यूट्यूब चैनल राणा द वाइपर के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं। जिसके लिए उन्हें यहां पर स्पेशल गेस्ट के रूप में समानित किया गया। जिसके लिए वह बुशहर बॉक्सिंग क्लब का व विनोज नेगी , एसडीएम प्रशासन पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। जो की हमेशा ही बुशहर में युवाओं के लिए नशे से दूर रहने के लिए बेहतर कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।
इस प्रयास का मुख्य विषय युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देना और
इसके साथ ही बुशहर बॉक्सिंग क्लब मिशन को बढ़ावा देने और युवाओं के साथ-साथ समाज और देश पर खेलों के सकारात्मक प्रभाव का संदेश फैलाने के लिए पंचायत राज संस्थानों, नागरिक निकायों और महिला मंडलों सहित कई हितधारकों के संचयी प्रयासों को मिलाकर एक मशाल यात्रा भी कर रहा है।बुशहर बॉक्सिंग क्लब स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी की अमर विरासत को श्रद्धांजलि देना चाहता है, जिनकी स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसके समापन पर मुख्यातिथि विधायक रामपुर बुशहर श्री नन्दलाल उपस्थित रहे।