संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
आज दिनांक 27.2.2023 को नेशनल क्रेडिट को-ऑपरेटिव मेम्बर्स वेल्फेयर सोसाइटी (NCCMWS) के सूचना प्रभारी श्री ओम प्रकाश जी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 21 फरवरी 2023 मंगलवार को श्री स्वेतांवर जैन धर्मशाला सेक्टर 11 उदयपुर राजस्थान में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों का सम्मेलन नेशनल क्रेडिट को-ऑपरेटिव मेम्बर्स वेल्फेयर सोसाइटी (NCCMWS) के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों द्वारा लिक्वीडेटर को हटाकर सोसाइटी को पुनः रेगुलेट कर नये संचालक मंडल के माध्यम से शुरू करवाने हेतु सुप्रीम कोर्ट में लगाई जाने वाली SLP (स्पेशल लीव पिटीशन ) के लिए सहमती प्रदान की गई | आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा सम्पूर्ण भारत में 800 से अधिक शाखाओं द्वारा अपना वितीय लेनदेन किया जाता था जिस पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए सेंट्रल रजिस्ट्रार द्वारा वर्ष 2019 में लिक्वीडेटर नियुक्त करके सोसाइटी के लेनदेन पर रोक लगा दी, जिसके कारण वर्ष 2019 से आज तक किसी भी निवेशक का भुगतान नहीं हो पाया है | निवेशकों के उपरोक्त सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों – राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब आदि के प्रदेश प्रतिनिधीयों ने भाग लिया | जिसमें सदानंद ताम्रकर, नीरज श्रीवास्तव, अशोक भूतड़ा, विनोद विहारी याग्निक, मांगीलाल माली, अशोक मारू, गजेन्द्र शर्मा, राहुल पराते, ओमप्रकाश, अजय सोनी, सतीश राणा, तिलक राज, गुलशन अहमद, अनिल परीवाल, सुरेश वशिष्ट, आशीष रैना और मीठा लाल जी ने भी भारत सरकार से आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर लगे प्रतिवंध को समाप्त कर सोसाइटी को पुनः शुरू करने की मांग की है |