संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में जमा दो कक्षा के लिए जमा एक कक्षा द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य इंदर सिंह चौहान ने की। जमा एक कक्षा के छात्र छात्राओं ने टाइटल व उपहार भेंट कर समानित किया।
उन्होने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगताओं का आयोजन गया। जिसमें मिस्टर फेयरवेल दिशांत,मिस फेयरवेल मुस्कान को चुना गया। वहीं बेस्ट छात्र सुमित और बेस्ट छात्रा भाग्य श्री को गया
चुना गया। प्रधानाचार्य इंदर सिंह ने जमा दो की छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए टिप्स प्रदान किए। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष बुद्धि सिंह बबलू व स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।