संवाददाता / तुलसी ठाकुर
सुन्दरनगर,06 फरवरी:
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत चुरढ में भाजपा सरकार द्वारा खोला गया जल शक्ति विभाग का जे.ई.आफिस डिनोटिफाइ करने से लोगों का सरकार के खिलाफ भारी रोष है। इस आफिस के खुलने से चार पचांयतो के हजारों लोगों के कार्य चुरढ पचायत में ही हो जाते थे। लेकिन अब लोगों को अपने कार्य कराने के लिए जडोल में जाना पडेगा। चुरढ पंचयात के प्रधान शक्ति चंद धीमान ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है विकास के कामों की तरफ ध्यान न देकर पूर्व सरकार के द्वारा खोले गए जनहित एवं अति महत्वपूर्ण संस्थानों को बंद कर जनता के साथ अन्याय कर रही है। स्थानीय पंचायत के प्रधान शक्ति चंद धीमान के अलावा टिहरी पंचायत के उप प्रधान कांशी राम, समौण पंचायत के उप प्रधान लाल सिंह, वरतो पंचायत के उप प्रधान हंस राज ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कड़ी माँग की है कि जल्द से जल्द डिनोटिफाइ किये इस जल शक्ति विभाग के जेई आफ़िस को बहाल किया जाए नहीं तो हम जनता के साथ सडकों पर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज़ नहीं करेंगे।