संवाददाता / वीरेन्द्र ठाकुर बल्ह
बल्ह क्षेत्र के भंगरोटू गांव के स्थाई निवासी नरेश धीमान को शिवरात्रि मेले के दौरान एक मोबाइल फोन मिला जो किसी की जेब से गिर गया था उसे कुछ बाहरी व्यापारी लोगों ने फोन को उठाना चाहा लेकिन नरेश धीमान ने वह अपने पास रख दिया और फोन को ऑन रखा और किसी के फ़ोन आने का इंतजार किया । लगभग शाम 8 बजे के करीब उनके परिजनों के फोन आना शुरु हुये और उन्होने कहा कि यह फोन खूब राम जी गावँ मंगलौर (बंजार जिला कुल्लू का है) नरेश धीमान ने परिजनों को आश्वासन दिया किआप लोगों का फोन बिल्कुल सही है आप परेशान ना हों और अगले कल आपको 5:30 मंडी में ही फोन को वापिस दूंगा। गुम हुआ फोन जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र के मंगलौर रहने वाले का है जो कि मंडी शिवरात्रि मेले में कैरी बैग बेचने का काम करते हैं उनसे कहीं जाने अनजाने में फ़ोन मेले में गिर गया था।और फ़ोन नरेश धीमान जी ने अपने साथी गौरव शर्मा के साथ मिलकर फोन के मालिक को खोजा और उनका खोया मोबाईल वापिस लौटाया।

