Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

लालसिंह कौशल ही नाचन के सर्वमान्य नेता

संवाददाता (अंशुमन मल्होत्रा)

बग्गी, 11 मार्च प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुख्खू के मुख्यमंत्री बनते ही खासकर नाचन में नेतृत्व को लेकर महीनों से चली आ रही असमंजस को लेकर पार्टी के सद्भावना सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की गई। बग्गी विश्राम गृह में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में 2022 विधानसभा चुनाव में टिकटार्थी रहे सभी नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने एक मत से प्रस्ताव पारित किया कि सुख्खू सरकार में गहरी नजदीकियां देख सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि नाचन के नेतृत्व लालसिंह कौशल करेंगे और सरकार में जिम्मेदारी सौंपने के लिए कोई ओहदा प्रदान करने की गुहार लगाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव एंव पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि राज्य की बागडोर ऐसे मुख्यमंत्री के हाथ है जो साधारण परिवार और पार्टी के जमीन से जुड़े व् हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते कहा कि नाचन में जो भी प्रशासनिक और सार्वजनिक विकास कार्य किए जाएंगे। सबसे पहले बूथस्तर और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पूछ कर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नाचन में कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यरता मायूस नहीं होंगा और उनके लिए 24 घण्टें मेरे दरबाजे खुलें है। उन्होंने सम्मेलन में यह भी आश्वश्त किया कि कोई भी कार्यकर्ता किसी के प्रति बदले की भावना से जुड़े कार्य को लेकर न आए। उन्होंने स्थानीय विधायक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गोहर में 100 विस्तरों के हॉस्पिटल बनवाने की बात करते थक नहीं रहे हैं। लेकिन खेद की बात है कि विधायक अस्पताल में रिक्त चल रहे डॉक्टरों के पद भरने में पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए।

बासा में क्लस्टर यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करवाया लेकिन कक्षाएं शुरू करवाना भूल गए। अब सुक्खू सरकार में अस्पतालों में डॉक्टर आएंगे और इलाज भी मिलेगा। बासा क्लस्टर यूनिवर्सिटी में नये कोर्सेज शुरू किए जाएंगे। समस्त नाचन का एक समान विकास किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हीर सिंह ठाकुर, संजू डोगरा, भादर सिंह, कैप्टन सेवक सिंह, प्रेम लाल गुड्डू, फता राम, केसरी लाल चौहान, सिधुराम भारद्वाज, चिंत राम शास्त्री, हेम सिंह सैणी, चिन्तराम डोगरा, हेम सिंह ठाकुर, नानक चंद, धनी राम, लूदरमनी, टकेन्द्र राणा समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *