मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,17 मार्च :
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री ने विधिवत रूप से झंडा फहरा कर और गुव्वारे आसमान में छोड़ कर शुभारंभ किया गया। खेलकूद समिति की ओर से अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मुख्यातिथि एसपी मंडी शालिनी अग्रिहोत्री व विशेष अतिथि धर्मेश रामोत्रा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं एमएलएसएम सुंदरनगर के खेल मैदान में विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों से भी एसपी मंडी रूबरू हुईं और बल्ले से शॉट मार कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों से खेलों में बढ़ चढ़ कर शामिल होने और नशे से दूर रहने का आह्वान किया। गौर रहे कि इस बार खिलाड़ियों पर खूब धन वर्षा होगी। खेलकूद कमेटी के अध्यक्ष एवं डीएसपी सुन्दरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि इस बार टेंनिस बॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और कबड्डी जैसी खेलों को भी शामिल किया गया है जो दर्शकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगीं। वहीं एसडीएम सुन्दरनगर एवं अध्यक्ष मेला कमेटी धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर कमेटी दिन रात काम कर रही है तथा राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला 2023 को सुनियोजित ढंग से आयोजित कर कमेटी बचनबद्ध है।

