हर वर्ग का रखा है ध्यान मुख्यमंत्री ने,ग्रीन बजट बदलेगा प्रदेश की दशा
राजीव बहल, जोगिंदर नगर
प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश किया गया 2023 24 का बजट ऐतिहासिक और आम लोगों का बजट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्रीन बजट पेश कर हिमाचल को एक नई दिशा देने का प्रयास किया गया है वर्ष 2023 24 में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता की परियोजनाएं स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वहीं प्रदेश के युवाओं को उनकी अपनी अथवा लीज पर ली गई भूमि पर 250 किलो वाट से 2 मेगावाट तक की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए भी 40% अनुदान का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का बजट हर तरफ से सुख देने वाला है। 2023 का बजट प्रदेश वासियों को हरित स्वास्थ्य एवं समृद्धि एवं भविष्य के लिए एक नई दिशा प्रदान करने वाला दस्तावेज है बजट में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए भी सराहनीय प्रयास किए गए हैं। प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा बजट में प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए महत्वकांक्षी प्रयास किए गए हैं प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार एवं स्टार्टअप सहायता प्रदान करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार योजना आरंभ करने की बात कही गई है सरकार द्वारा नई औद्योगिक निवेश नीति लाने की घोषणा भी की गई है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया यह बजट पर देश को नई दिशा प्रदान करेगा। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा नौकरियों का पिटारा भी खोला गया है। जिसके तहत 25000 विभिन्न पदों को प्रदेश सरकार द्वारा भरा जाएगा। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों का ₹11250 फिक्स किया गया है साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय ₹500 बढ़ाया गया है। बजट में पुलिसकर्मियों का भी ध्यान रखा गया है और उन्हें भी आवासीय सुविधाएं प्रदान करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए भी प्रदेश सरकार द्वारा बहुत से कदम उठाए गए हैं प्रदेश सरकार द्वारा 200 करोड़ गरीब परिवार के बच्चों के लिए आवश्यक संसाधनों के लिए खर्च किए जाएंगे जिसके माध्यम से गरीब परिवार के बच्चे इंजीनियरिंग,मेडिसन,एमबीए ,पीएचडी आईटीआई बी फार्मेसी नर्सिंग व अन्य प्रोफेशनल कोर्स के लिए वित्तीय संस्थानों की सहायता से 1% ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था करने की घोषणा भी की गई है। इतना ही नहीं गरीब बच्चों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है वहीं मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए भी उपदान प्रदान करने की बात की गई है। साथ ही सुक्खू सरकार ने बजट में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों को नियंत्रित करने व बच्चों व युवाओं को इसके दुष्प्रभाव बारी जागृत करने के लिए नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त हिमाचल अभियान शुरू करने की घोषणा भी की गई है। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा विधवाओं और एकल नारियों को घर बनाने के लिए भी डेढ़ लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है,जिसके लिए वे प्रदेश मुख्यमंत्री व समूची प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

