Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

एचपीएसईबीएल एवं तकनीकी शिक्षा टीम ने जीते सुंदरनगर मेले में क्रिकेट मैच

संवाददाता / रोहित कौशल

सुन्दरनगर,19 मार्च :
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मैचों में एचपीएसइबीएल और तकनीकी शिक्षा विभाग की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। प्रतियोगिता के कन्वीनर रविकांत जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले मैच में जलशक्ति विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैदान में खेलने आई एचपीएसइबीएल की टीम ने 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। जिसमें सतीश ने 34, अरूण ने 16 और नितेश ने 17 रन बनाए। जलशक्ति विभाग की ओर से आशीष ने तीन और विशाल, श्रवण व नीरज ने एक-एक विकेट लिया। जबाव में जलशक्ति विभाग की पूरी टीम मात्र 13 रनों पर ही ढेर हो गई। इशु के पांच रनों को छोड़ अन्य कोई खिलाड़ी मैदान में टिक नहीं पाया। एचपीएसइबीएल की ओर से रवि शर्मा ने 6 और अभय राज ने तीन विकेट लिए। जलशक्ति विभाग को 108 रनों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में तकनीकी शिक्षा ने न्यू इश्योरेंस को दस रन से हरा दिया। तकनीकी शिक्षा विभाग की टीम ने आठ विकेट खोकर 122 रन बनाए। जिसमें अंकुश ने सर्वाधिक 45, साहिल सेन ने 39 रन बनाए। मृदुल ने तीन, मुकेश ने दो और नितेश व राकेश ने एक-एक विकेट लिया। जबाव में न्यू इंश्योरेंस टीम 112 रन पर आउट हो गई। वीरेंद्र ने 28, मृदुल ने 26 और दीपक ने 20 रन बनाए।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *