एसडीएम जोगिंदर नगर ने प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत
राजीव बहल,जोगिंदर नगर
खेल मैदान जोगिंदर नगर मे जिला मण्डी युवा सेवा व खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय लम्बी व मध्यम दौड़ का आयोजन पीपल फिटनेस एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ट्रस्ट मंगयाल के सहयोग से किया गया। यह दौड़ प्रतियोगिता चार वर्गो में आयोजित की गई। जिनमे 10 -15 वर्ष आयु वर्ग के लडके व लड़कियां तथा 15 -19 वर्ष आयु वर्ग के लडके व लड़कियां शामिल है। एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को नकद इनाम व मेडल देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर एसडीएम ने सभी विजेता खिलाड़ियों व प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से जहां प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है तो वहीं उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को आगे ले जाने का मौका भी मिलता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से इसी तरह भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनो में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का भी आह्वान किया। साथ ही इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी। इसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

लड़कियों के वर्ग में अंशुल व मानसी प्रथम लड़कों में आर्यन व रोहित रहे अव्वल
लड़कियों के दस से पंद्रह वर्ष आयु वर्ग में अंशुल प्रथम कशीश द्वितीय व नैन्सी तृतीय स्थानीय पर रही। इसी आयु वर्ग के लड़कों में आर्यन पहले, रमन दूसरे तथा ऋषभ तीसरे स्थान पर रहे।

इसी तरह 15 – 19 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में मानसी पहले, आस्था व ज्योति क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। इसी आयु वर्ग के लड़कों में रोहित पहले, राहुल दूसरे तथा शशी तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी विजेताओं को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 6 हजार, 5 हजार व 4 हजार रूपये का नकद इनाम दिया गया। ये सभी विजेता खिलाड़ियों आगामी 29 मार्च को बिलासपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मण्डी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर कोच गोपाल ठाकुर, खेल विभाग की ओर से खेम राज शर्मा, चिराग व नेक राम भी मौजूद रहे।

