मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,21 मार्च :
जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेले के दौरान 150 पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगे। यह जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पूरे शहर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सैक्टर बनाए गए हैं जिनमें पहला सैक्टर मेला स्थल जवाहर पार्क रहेगा, दूसरा ट्रैफिक व्यवस्था तथा तीसरा सैक्टर पार्किंग को लेकर रहेगा। डीएसपी सुन्दरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़क मार्ग पर कोई भी अपने वाहन खड़े न करें क्योंकि ऐसा करने से यातायात बाधित होगा और ऐसे लोगों के वाहनों को वहां से पुलिस वैन के माध्यम से उठा दिया जाएगा तथा चालान भी किया जाएगा। धनोटू डडौर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए गर्ल स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जबकि सलापड़ की ओर से आने वाले वाहनों को बॉय स्कूल में अपने वाहन खड़े करने होंगे। इन दोनों पार्किंग स्थलों के भरने के उपरांत वाहन चालक नगौण खड्ड में अपने वाहन खड़े कर सकते हैं।
25 सीसीटीवी कैमरे रखेगें मेला स्थल की हर गतिविधि पर नजर
डीएसपी सुन्दरनगर ने बताया कि मेला ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही मेला ग्राउंड में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाईल टीमें भी बाइकों पर शहर में घूमती रहेगीं। उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

