स्थानीय कलाकारों ने जीवन ठाकुर के समक्ष रखी समस्याएं
राजीव बहल, जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदर नगर के स्थानीय कलाकारों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की। जिसमे 30 कलाकारों ने भाग लिया। स्थानीय कलाकारों ने मांग की कि कई वर्षो से वे जोगिंदर नगर मेले में कार्यक्रम देते आ रहे हैं और हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें फिर से अगले साल ऑडिशन लिए जाते हैं, जो कि समय की बर्बादी है स्थानीय कलाकारों ने जीवन ठाकुर के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि जो कलाकार पिछले कई वर्षों से मेले में कार्यक्रम देते आ रहे हैं उनका ऑडिशन ना लिए जाए।
साथ ही जिन स्थानीय कलाकारों की मानदेय पिछले वर्ष नही दिया गया है वह दिया जाए। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने अपने मानदेय मे बढ़ोतरी करने की मांग भी की। जीवन ठाकुर ने स्थानीय कलाकारों को आश्वासन दिलाया कि वे उनकी समस्याओं बारे प्रशासन से बात करेंगें और उनकी हर संभव सहायता की जाएगी