संवाददाता / मोनिका ठाकुर
शिमला:कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कथेड़ में पहला क्रिटिकल केयर सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कथेड़ में नवनिर्मित क्षेत्रीय अस्पताल के साथ जगह का चयन कर लिया है। सेंटर में अलग से लेबोरेटरी भी तैयार की जाएगी। इससे आपातस्थिति में टेस्टिंग भी प्रभावित नहीं होगी। इस कार्य को करने के लिए चीफ आर्किटेक्ट शिमला को जल्द जगह को देखकर नक्शा तैयार करने के लिए भी कहा गया है। इसी के साथ क्रिटिकल केयर सेंटर का भवन तैयार करने के लिए आंकलन करने को भी कहा है ताकि जल्द इस पर अनुमति लेकर कार्य शुरू करवाया जा सके। बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की निर्देशों के अनुसार क्रिटिकल केयर सेंटर को तैयार किया जाएगा। इसमें ऑक्सीजन समेत अन्य आवश्यक उपकरणों की भी सुविधा मिल सकेगी। यह वार्ड कोरोना जैसी महामारी में अधिक काम आएगा और मरीजों को महामारी के दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा।