संवाददाता / वीरेन्द्र ठाकुर बल्ह
रिवालसर: आज 25 मार्च 2023 को राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में पांचवा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया है । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगत पाल सिंह जी विशेष रुप से उपस्थित रहे। समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ ।
इसके पश्चात इतिहास विभाग के सह-आचार्य ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालयों की तमाम वार्षिक गतिविधियों का संक्षेप और प्रभावी विवरण प्रस्तुत किया । इस पुरस्कार वितरण समारोह को यादगार बनाने के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । जिसमें हिमाचल की शान पहाड़ी नाटी, पंजाब का प्रसिद्ध नृत्य गिद्दा, हिप-हॉप, लेजी डांस, पहाड़ी नृत्य, लोक गीत आदि ने दर्शकों को उत्साह और आनंद से भर दिया । महाविद्यालय के प्राचार्य व मुख्य अतिथि महोदय ने इन सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की तथा प्राध्यापकों, ग़ैर-शिक्षक वर्ग और छात्रों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों को अपने अनुभव साझा किए तथा छात्रों को उच्च-शिक्षा ग्रहण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया । अंत में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए । मुख्य अतिथि डॉ. जगत पाल सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह मनाए जाने चाहिए ।
उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस पांचवें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मंच संचालन में सहायक प्राध्यापिका अंजलि परमार (अंग्रेज़ी विभाग) और सहायक आचार्य कुलदीप कुमार (हिंदी विभाग) ने मुख्य भूमिका निभाई । इस कार्यक्रम में डॉ. दीपक गौतम, डॉ. ओ. पी. ठाकुर, डॉ. ब्रजनंदन कपूर, डॉ. यादविंदर, प्रो. यश पाल, स. पुस्तकालय अध्यक्ष श्री ख़ेम राज, अधीक्षक श्री ललित शर्मा, लिपिक श्री पुष्प राज सहित अन्य ग़ैर-शिक्षक वर्ग, पी.टी.ए. की कार्यकारिणी, ओ.एस.ए. की कार्यकारिणी, सी.एस.सी.ए. की कार्यकारिणी, अभिभावकगण तथा महाविद्यालय के छात्र- छात्राएँ विशेष रूप से उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को सफल व यादगार बनाया ।