Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही में परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर,31 मार्च :
आरकेएम पब्लिक स्कूल कपाही में कक्षा एलकेजी से नवमी कक्षा तक का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य रुकमणी ठाकुर ने सभी बच्चों व उनके माता-पिता और स्कूल स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह गाँव का अपना स्कूल है

तथा स्कूल प्रबधंन दिल से बच्चों एवं उनके माता पिता से जुड़ा है। प्रधानाचार्य रुक्मणी ठाकुरने कहा कि जिस तरह से अभिभावक आरकेएमवी पब्लिक स्कूल कपाही पर अथाह विश्वास करते हैं तो उसी तर्ज़ पर स्कूल प्रबंधन व स्टाफ बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए बचनबद्ध है।परिणाम स्वरूप स्कूल में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान में आए विद्यार्थियों में एलकेजी कक्षा में विहान ठाकुर व शिवांश ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे तथा मयंक द्वितीय तथा आरिफ तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा यूकेजी से काव्या प्रथम, परणिका द्वितीय तथा आरुषि तृतीय स्थान पर रही। कक्षा प्रथम में आयुष ठाकुर प्रथम, हरीश द्वितीय तथा अनमोल ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी में अनन्या और आदित्य प्रथम, आयुषी द्वितीय तथा शगुन तृतीय स्थान पर रही। कक्षा तीसरी से मुक्तिका सिंह ठाकुर प्रथम, सुरुचि ठाकुर द्वितीय तथा विधि राजपूत तृतीय स्थान पर रही। कक्षा चौथी से शिवम प्रथम, आकाश भाटिया द्वितीय तथा आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पंचम से अंजलि और आर्यन प्रथम, राधिका द्वितीय तथा अमित तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठी से सानिध्य प्रथम, देवांश द्वितीय तथा श्रुति तृतीय स्थान पर रही। कक्षा सातवीं में कोमल प्रथम, कृतिका शर्मा द्वितीय तथा प्रभाव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं में शगुन प्रथम, कृतिका द्वितीय और इशिका तृतीय स्थान पर रही। कक्षा नवी से वरुण ठाकुर प्रथम, तनीषा द्वितीय व कंगना ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रुक्मणी ठाकुर ने स्कूल के सभी मेहनती स्टाफ की पीठ थपथपाई व आगे भी भरपूर लगन से बच्चों से मेहनत करवाने का आग्रह किया।


इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ,छात्र एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। बच्चों की नियमित पढ़ाई के लिए प्रधानाचार्य ने बताया कि 5 अप्रेल से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएगी। इसलिए बच्चों के अभिभावकों से अपील है कि जल्दी से जल्दी अपने बच्चों की एडमिशन स्कूल में करवाएं।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *