ब्यूरो शिमला / संजय सिंह
शिमला,13 अप्रेल :
शिमला नगर निगम के चुनावों का बिगुल बज चुका है। सभी प्रत्याशी अपने अपने मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बता दें कि शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें 2 मई को वोटिंग होगी तथा 4 मई को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित होगें। इसी कड़ी में वार्ड-4 अनाडेल से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. सपना कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा है। डॉ. सपना कश्यप एक पढ़ीलिखी व जागरूक महिला है तथा समाजसेवी कार्यों में हमेशा आगे रहती है जिसकी वजह से जनता के बीच अच्छी पकड़ रखती है।
बल्ह के विधायक एवं शिमला नगर निगम वार्ड-4 अनाडेल के चुनाव प्रभारी इंद्र सिंह गांधी डॉ. सपना की जीत को लेकर काफी आश्वस्त हैं। चुनाव प्रभारी इन्द्र सिंह गांधी व भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने वीरवार को पार्टी प्रत्याशी डॉ. सपना के निवास पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर बल्ह विधायक एवं वार्ड-4 के चुनाव प्रभारी इन्द्र सिंह गांधी सहित सह- प्रभारी शशि भूषण, वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश दत्त, योगेश चंदेल, रमेश सूद, कपिल शर्मा, राजीव कौल,लक्ष्मी कशयप पूर्व पार्षद, सुनीता, दिव्या ठाकुर,तथा दुर्गा भारद्वाज सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।