संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
नाचन विधानसभा क्षेत्र के गांव कोट में श्री गुरु रविदास विकास समिति द्वारा एक दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्री 108 स्वामी गुरू गुरदीप गिरी महाराज ने अपनी अमृत वाणी से संगत को निहाल किया।गुरुदीप गिरी महाराज ने कहा कि हमें समाज में फैली कुरूतियों को दूर कर अपने आप को प्रभु भजन में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग मरने के बाद स्वर्ग की बात करते लेकिन हमें उस प्रभु की भक्ति सुमिरण से जीते जी स्वर्ग प्राप्त करना चाहिए।
उन्होंने जात पात,नशा व समाज में फैली कुरीतियों को दूर उखाड़ फेकने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है ताकि वह बुरी संगती से दूर रह सके। इस मौके पर रागी जत्था गागल,बैहना, सकरोहा, मंडी,चैलचौक,कोट,कोटली,मलथेहड ,सलापड, समेत तारा चंद भाटिया,विवेक भटिया,संजय सुरहेली,रविदास विकास समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सचिव चमन लाल, कार्यकम के आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन लाल, कृष्ण चंद,संत राम,रोशन, के अलावा हजारों की तादात में संगत मौंजूद रही।