Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

कांग्रेस सरकार की गारंटिया जनता के लिए मात्र एक झुनझुना- राकेश जम्वाल

मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर,28 मई:विधायक राकेश जम्वाल ने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलोह व बायला में जनसंपर्क किया व कांग्रेस की जनविरोधी कार्यप्रणाली को जनता के सामने उजागर किया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने महिला को 1500 प्रतिमाह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराने के सब्जबाग, बेरोजगारी एवं गोबर की खरीद की बात करने वाली कांग्रेस सरकार की इन गारंटीयों को जनता के लिए केवल मात्र कांग्रेस का झुनझुना बताया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए इस कदर ललायित थी कि वे बिना सोचे समझे एक के बाद एक लोगों को लुभाने वाले वादे करती रही और अब खुद इस 10 गारंटीयों के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंसती नजर आ रही है। इधर मुख्यमंत्री और उनके सभी सहयोगी मंत्री रोजाना प्रदेश की आर्थिक स्थिति का रोना रो रहे हैं।जम्वाल ने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी के नेता हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति से अनभिज्ञ थे। उन्होंने कहा कि इन गारंटीयों की घोषणा करते वक्त कांग्रेस के दिग्गजों ने राज्य के संसाधनों के दोहन के जो बड़े-बड़े दावे पेश किए थे वह आज औंधे मुंह गिरते दिख रहे हैं।अपनी गारंटीयों को पूरा करने के लिए सरकार जनता को प्रताड़ित कर रही है। एक तरफ लोगों की मांग पर खोले गए शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थान बंद किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट बढ़ाकर महंगाई को और बढ़ाने का काम किया है।

वहीं चिकित्सकों का गैर व्यवसायी भत्ता (NPA) बंद करने के सरकार के तुगलकी फरमान का आने वाले दिनों में असर आम जनता पर बुरी तरह से पड़ने वाला है।उधर इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल के बयानों ने सरकार की अंतर कलह को भी जगजाहिर कर दिया है जिसमें बिना उनकी जानकारी के एनपीए बंद किए जाने की बात कही है।राकेश जम्वाल ने कहा कि इन 10 गारंटीओं का लाभ उठाने की उम्मीद में बैठी प्रदेश की जनता आने वाले 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने का काम खुद करेंगी।विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत भनवाड़ गांव छज्जवार पर की मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देशवासियों को नवनिर्मित संसद भवन को जनता को समर्पित करने की बधाई भी प्रेषित की। इस नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है।इस अवसर पर भुपेंद्र ठाकुर जिला परिषद सदस्य, अरूण शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,अमर सिंह, श्याम लाल बीडीसी सदस्य, प्रधान कांता देवी मलोह,प्रधान गम्भरी देवी बायला,प्रधान उर्मिला देवी भनवाड, उप प्रधान रूपलाल,देशराज पुर्व प्रधान, उप प्रधान नीरू,कृष्ण, कर्म सिंह,जीत राम, मस्त राम, परमा राम, कृष्ण शास्त्री,मस्त राम,फागनू राम, प्रकाश,रूप लाल,रोशन लाल, संत राम,भूप सिंह,हेम सिंह, कर्म सिंह,युवक मण्डल मलोह और युवक मण्डल बायला प्रधान, नैणा महिला मण्डल मलोह एवं महिला मण्डल बायला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *