संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
पंचायत बग्गी व लखदाता छिंज कमेटी के सहयोग से बग्गी में महा दंगल का आयोजन किया गया। इसमें हर्ष शर्मा अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग बग्गी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कुस्ती के इस महा दंगल में स्थानीय पहलवानों के अलावा बाहरी राज्यों के पहलवानों ने भी बढचढ कर भाग लिया। पहलवानों ने अपने बल के दांव पेच का प्रयोग कर दर्शकों का भरपुर मनोरजन करवाया। छोटी माली के विजेता सोनु दिल्ली,उप विजेता नसीब रोहतक रहा।
फाइनल में मंडी के पंकज और रोहित रोहतक के बीच कडा मुकाबला हुआ। अंतिम में बडी माली को बराबरी मुकाबले पर ही छोडना पडा। आयोजक कमेटी ने बराबरी रहे दोनों पहलवानों को 8-8 हजार रुपये की राशि प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हर्ष शर्मा ने आयोजन समिति को बधाई दी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान विकास गुप्ता, छिंज कमेटी के प्रधान जीवन यादब,पंचायत उप प्रधान दया राम,बार्ड पंच, छिंज कमेटी के पदाधिकारी व रेफरी संजय यादब,स्वर्ण सिंह मान,मुनी लाल व गांधी पहलवान समेत सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।