Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

ओआरओपी-2 में आई विसंगतियों को लेकर रिवालसर में पूर्व सैनिको ने किया प्रदर्शन

मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर

रिवालसर,30 मई:पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा की ब्लाक रिवालसर इकाई ने ओआरओपी-2 में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिकों ने ओआरओपी-2 में आई विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। पूर्व सैनिक लीग रिवालसर के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा निकाले गए पेंशन टेबल में सिपाही से लेकर हवलदार तक के रैंकों में मामूली वृद्धि की गई है। इसके अलावा नायब सूबेदार से ऑनरेरी कैप्टन तक की पेंशन में कटौती की गई जोकि अन्यायपूर्ण फैसला है। सरकार द्वारा दिए गए 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ मेजर से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक के अधिकारियों को 90 फीसदी राशि दे दी गई है। जिसका अधिकारी वर्ग के नीचे के सभी रैंकों के पूर्व सैनिकों की ओर से विरोध जताया है। जिसे लेकर पूर्व सैनिकों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पूर्व सैनिक जंतर-मंतर में बैठकर धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं फिर भी विसंगतियों को लेकर सरकार चुप बैठी है। उन्होंने सरकार को चेताया है कि पूर्व सैनिकों को कमजोर न समझा जाए तथा आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन भी करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया है। इस मौके पर पूर्व सैनिक लीग रिवालसर के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, सुख राम, मोहन लाल, चेत राम, पदम नाभ, चंदू राम, मिलखी राम, उधम सिंह इत्यादि दर्जनों पूर्व सेनिकों ने भाग लिया।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *