Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

एनसीसी कैडेट को किया सम्मानित

संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा

2HPबटालियन ने मंडी द्वारा 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन जवाहर नवोदया विद्यालय पंडोह में 22-05-2023 से 31-05-2023 तक किया गया जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ के 42 छात्र छात्राओं ने भाग लिया इस कैम्प में एनसीसी कैडेट ने सराहनीय कार्य किया व हर गतिविधियों में भाग लिया। इसमें मीनाक्षी व आदित्य ने निशानेबाज़ी में स्वर्ण पदक व तानिया ने निशानेबाज़ी में रजत पदक हासिल किया कैडेट मुस्कान ने प्रश्नोत्तरी में स्वर्ण पदक हासिल किया व करन, सुजल तानिया प्रियंका महक कंचन व मीनाक्षी ने चम्मच दौड़ मैं स्वर्ण पदक जीता स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य सूत्री गायत्री शर्मा व एनसीसी प्रभारी श्री भगत सिंह व सुपूर्ण अध्यापक वर्ग ने बच्चों की इस सफलता के लिए बधाई शुभकामनाएं दी।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *