संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
बिलासपुर 01 युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन व हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण एंव विकास समिति अध्यक्ष जिला बिलासपुर के प्रभारी वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि 30-5-2023 को वैटरन सैनिकों ने शहीद स्मारक बिलासपुर में आक्रोश रैली निकालकर एसी टु डीसी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानंत्री व माननीय रक्षामंत्री को ज्ञापन दिये और उसके बाद सर्किट हाउस में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में वन रैंक वन पेंशन के बारे विस्तार पूर्वक बातचीत हुई और उसके बाद वैटरन सैनिकों की सर्वसम्मति से वैटरन सुरेश कुमार को युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संयुक्त मोर्चा जिला बिलासपुर का अध्यक्ष बनाया गया और वैटरन सुबेदार रामानंद को सह प्रभारी नियुक्त किया गया यह फैसला सभी वैटरन सैनिकों की सर्वसम्मति से लिया गया।
युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन संयुक्त मोर्चे के वाईस चेयरमैन वैटरन बालक राम शर्मा ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार व सहप्रभारी रामानंद को पुष्पगुछ भेंटकर करते हुए बधाई दी और सभी वैटरन सैनिकों ने ताली बजाकर स्वागत करते हुए बधाई दी नवनिर्वाचित सुरेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष के साथ सभी वैटरन सैनिकों का धन्यवाद व आभार प्रकट करता हुं और मुझे जो पदभार दिया गया इसकी जिम्मेदारी को समझते हुए कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा और सैनिको व विरागनाओं की समस्या को प्रोयोर्रटी प्राथमिकता के साथ करुंगा और अपने काम में खरा उतरने की कोशिश करुंगा इसी के साथ वाईस चेयरमैन शर्मा ने सबका धन्यवाद करते हुए मीटिंग समाप्त करने की घोषणा की।