मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,07जून:राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड में तीन दिवसीय सलवाहन खंड के छात्रों की खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे हिमाचल तकनीकी शिक्षा समिति के सदस्य व ड्रीम्स कालेज खिलडा के चैयरमेन नरेश चौहान ने किया। अपने संबोधन में नरेश चौहान ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं। सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट पढ़ाई पढ़ाई होती है जिसका उदाहरण बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम हैं। जिसमें सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का वर्चस्व देखा जा सकता है। नरेश चौहान ने विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर 11000 रुपये भी प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने विभिन्न विद्यालयों से आये खिलाड़ियों को इनाम भी बांटे। जिसमें वालीबॉल में प्रथम विश्व भारती मॉडल स्कूल कनैड, द्वितीय यूनीवर्सल स्कूल कनैड, कबड्डी में प्रथम मॉडल हाइटेक स्कूल सलवाहन, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलाहोटा, खो-खो में प्रथम यूनीवर्सल स्कूल कनैड, द्वितीय विश्व भारती मॉडल स्कूल कनैड, बैडमिंटन में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बग्गी, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ़, योगा में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, द्वितीय सनराईज पब्लिक स्कूल भराडी, चेस में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ़, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ़ व एकल गायन में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांजी, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, एकांकी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, समूह गान में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, द्वितीय माडल हाइटेक स्कूल सलवाहन, लोकनृत्य में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, भाषण में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छम्यार व द्वितीय माडल हाइटेक स्कूल सलवाहन, मार्चपास्ट में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, अनुशासन में विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्यांजी व आलराउंडर बेस्ट यूनीवर्सल माडल स्कूल कनैड व विश्व भारती माडल स्कूल कनैड रहे। इस अवसर पर किसान सभा मंडी के उपाध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर,भौर पंचायत के प्रधान हलका राम, स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सीमा देवी, खुशहाल राघवा सचिव जिला कांग्रेस, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौहान,प्रवक्ता हीरा सिंह कौशल, समस्त स्टाफ, विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शारीरिक अध्यापक व स्थानीय जनता मौजूद रहे।