राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर सरकाघाट सड़क मार्ग पर आज शाम एक वाहन के लुढ़क जाने से एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी बसाही के रूप में हुई है।
मृतक ग्राम पंचायत द्रुब्बल में बतौर पंचायत सचिव कार्यरत था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार अपनी कार द्वारा अपने घर बसाही की ओर जा रहा था कि अचानक द्राहल के समीप उसकी कार सड़क से नीचे लुढ़क गई।
घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने पश्चात उसे टांडा के लिए रेफर किया गया लेकिन टांडा ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।