मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर
ल्ह,21 जून : नशा जागरूकता सप्ताह अभियान के अंतर्गत बल्ह पुलिस ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पैड़ी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के 150 बच्चों ने भाग लिया। बल्ह पुलिस की ओर से थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान एवं आईपीएस प्रोबेशनरी अधिकारी सचिन एवं प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए नशे के दुष्प्रभावों को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन पर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को बल्ह पुलिस द्वारा नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। पुलिस के दोनों अधिकारियों ने अपने संबोधन में इस अवसर पर स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया गया। वहीं बल्ह पुलिस द्वारा इस मौके पर उपस्थित सभी स्कूल के बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इसके साथ बल्ह पुलिस द्वारा किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक में भी इसी प्रकार के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 200 बच्चों व अध्यापकों सहित स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ के पी शर्मा ने भी भाग लिया।