संवाददाता/वीरेंद्र ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के विकासखंड बल्कि समस्त जिला परिषद के अधिकारी व कर्मचारी ने अपनी मांगों को लेकर किया एक दिन का सामूहिक अवकाश। बहुत लंबे समय से यह सरकार से अपनी मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवा रहा है परंतु इस वर्ग को आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है और इस अवकाश के कारण पंचायत के साथ-साथ अन्य विभागों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। विकासखंड बल्ह की 44 पंचायतों के पंचायती सचिव,तकनीकी खंड कार्यालय, कनिष्ठ सहायक अभियंता इस अवकाश में शामिल रहे। महासंघ विकासखंड के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की मुख्य मांग पंचायती राज विकास का ग्रामीण विकास करना है। इस वर्ग ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि इनकी मांगों को जल्द पूर्ण किया जाए अगर इनकी मांगों को 15 दिनों पूरा नहीं किया जाएगा तो यह प्रदर्शनी आंदोलन करेंगे।

