संवादाता/वीरेंद्र ठाकुर
आज भाजपा बल्ह मंडल द्वारा मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कुम्मी में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक इंद्र सिंह गाँधी ने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का टोपी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर गाँधी जी ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। हमारी पहचान कार्यकर्ता से ही है। कार्यकर्ता के सम्मान में कभी भी कोई कमी नहीं आने देंगे।समारोह में विशेष रूप से मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा जी, भाजपा जिला मंडी की महामंत्री प्रियन्ता शर्मा , पूर्व मिल्क फेडरैसन चेयरमैन मोहनलाल जोशी जी व पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष बलदेव सैनी जी सहित भाजपा बल्ह मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।