संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
नाबार्ड के द्वारा एल .ई .डी. पी. कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय बैग बनाने का प्रशिक्षण समायोजन किया गया ।जिसमे स्थानीय पंचायत प्रधान देवकी नंदन व हिमांचल ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक गागल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत सकरोहा की 30 महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के बैग बनवाने सीखें । जिसमें स्कूल बैग ,लेडीस पर्स, लंच बैग ,शेविंग किट व लेडीस किट ,फाइल कवर इत्यादि बैग शामिल है। इस कार्यक्रम में मंडी साक्षरता समिति के खंड समन्वयक नंदलाल शर्मा व कांता देवी ने भी भाग लिया। कार्यक्रम प्रशिक्षण में समन्वय का काम चंपा ठाकुर द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रधान के द्वारा नाबार्ड का आभार व्यक्त किया कि मेरी पंचायत में स्थानीय महिलाओं के लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण करवाने से महिलाओं में आत्मसमान की अनुभूति होती है और परिवार को एक आजीविका का साधन मिल जाता है । और मैं मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति का भी आभार प्रकट करता हूं कि उनके द्वारा पिछले 20 वर्षों से ग्राम पंचायत सकरोहा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों ने विकास में भागीदारी दे रहे हैं। और कार्यक्रम में हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक गागल ने नारी शक्ति उत्थान के तहत बैंक द्वारा दी जाने वाली स्कीमों के बारे में अवगत करवाया।और नंदलाल खंड समन्वयक ने भी नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने वाली स्किमो के बारे में जानकारी दी ।