भारी बरसात के कारण जलशक्ति मंडल चौंतड़ा को हुआ 8 करोड़ 68 लाख रुपये का नुकसान
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
गत 9 व 10 जुलाई को हुई भारी बरसात के कारण प्रभावित हुई जलशक्ति मंडल चौंतड़ा कि अधिकतर पेयजल योजनाओं को पुन: बहाल कर दिया गया है। इस बारिश के कारण जलशक्ति मंडल चौंतड़ा को 8 करोड़ 68 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति मंडल चौंतड़ा प्रदीप चडढ़ा ने बताया कि गत 9 व 10 जुलाई को हुई भारी बरसात के कारण चौंतड़ा मंडल की 57 पेयजल, 23 सिंचाई, एक सीवरेज योजना के अतिरिक्त 3 बाढ़ नियंत्रण योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई। जिसके कारण चौंतड़ा जलशक्ति मंडल को 8 करोड़ 68 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होने बताया कि भारी बरसात से प्रभावित हुई 57 पेयजल योजनाओं में से 52 को पुनः: चालू कर दिया गया है। इसी तरह सिंचाई की प्रभावित 23 योजनाओं में से 11 जबकि सीवरेज की एकमात्र योजना को पुनः: बहाल कर दिया है। उन्होने बताया कि जलशक्ति विभाग के अधिकारी व फील्ड स्टाफ दिन रात बरसात के कारण प्रभावित हुई विभिन्न पेयजल व सिंचाई योजनाओं को पुन: स्थापित करने के लिए कार्यरत हैं। उन्होने बताया कि जो पेयजल व सिंचाई परियोजनाएं अभी बहाल नहीं हुई हैं उन्हें आगामी 15 जुलाई तक चालू कर दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग का पहला लक्ष्य है तथा इस दिशा में विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी लगातार प्रयासरत हैं।