राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर विद्युत मंडल न० 1 के अधीन जोगिंदर नगर विद्युत लाइन की आवश्यक मुरम्मत तथा विद्युत तारों के साथ लगती टहनियों की कांट छांट हेतु विद्युत आपूर्ति दिनांक 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। इस बारे जानकारी देते हुए सहायक अभियंता शिव कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते जोगिंदर नगर बाजार,गरोडू, मकड़ेना,ढेलू,टटानका,काथला इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।मौसम खराब होने की स्थिति में कार्य अगले कार्यदिवस को किया जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।