अंशुमन मल्होत्रा बग्गी
एमएलएसएम कॉलेज सुन्दर नगर की एनएसएस इकाई की टीम द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए शनिवार को बग्गी,नलसर में चन्दा इक्कठा किया। गौरव,पियंका,रिया शर्मा,सुषमा और पियुष ने कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा चार टीमों का गठन किया है। जो एक सप्ताह में अलग अलग स्थानों में जाकर लोगों से चन्दा इक्टठा करेगें। उन्होनें कहा कि हाल ही में भारी बरसात के कारण हिमाचल प्रदेश में आई भारी नुकसान हुआ है। इसके एमएलएसएम कॉलेज सुन्दर नगर की एनएसएस इकाई की टीम द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए राहत राशि इक्टठी करना शुरू की है। एनएसएस इकाई के प्रभारी द्वारा समस्त टीमों को सील बन्द कर एक गोलक दिया है। जो एक सप्ताह पुरा होने के उपरांत सभी के समक्ष खोला जाऐगा। स्वयंसेवीयो ने कहा कि जब भी हमारी एनएसएस युनिट के शिविर लगते है तो हमें देश प्रेम की भावना,आपसी भाईचारे को बढावा देना, श्रमदान करना,राष्ट्र सेवा व समाज सेवा के लिए अपनी अग्रीणी भुमिका निभाने के लिए जैसे टिप्स दिए जाते है। आज हिमाचल प्रदेश में इस आपदा से बाहर निकलने के लिए गांव गांव व शहर शहर जाकर लोेगों से अपनी स्वेच्छा अनुसार सहयोग की अपील कर रहे है। उन्होने कहा कि इस मौके पर हमें लोगों द्वारा अपनी स्वेच्छा से दान किया जिसे वे इक्कठा करके एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जमा करवाऐगें।