सुभाष शर्मा सोलन
माननीय प्रधानमंत्री ने देश के 11,27,80,670 किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 14 वी किस्त समर्पित की है।
किसानों को जहां देश में 1,25,000 किसान समृद्धि केंद्र को समर्पित किया है वहीं हिमाचल की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है व लगभग सभी जिलों, कस्बों, बड़े बाजारों में 137 किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया है।
जो एक कीसम से वन स्टॉप शॉप किसानों के लिए एक छत के नीचे सब कुछ उपलब्धता की दृष्टि से कार्य करेंगे। बीज से लेकर खाद तक उपकरणों से लेकर लाभार्थी योजनाओं तक मिट्टी प्रशिक्षण से लेकर नवीनतम पैकिंग तकनीक तक। किसानों के लिए, इस महत्वपूर्ण निर्णय का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल किसान मोर्चा, प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व माननीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर जी का आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा अगर प्रदेश कि कांग्रेस सरकार को वास्तविकता में प्रदेश के किसानों बागवानी के प्रति संवेदनशील है। तो अवश्य ही इस योजना को नीचे तक पहुंचाने में कांग्रेस के नेता सहयोग करेंगे।
मोदी सरकार के माध्यम से किसानों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं पूर्व में भी प्रस्तुत हुई है और किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के किसानों को सीधा लाभान्वित किया जा रहा है, बिना बिचौलियों के उनके खातों में पैसे डालें जा रहे हैं।
वहीं प्रदेश की माता और बहनों के खातों में कांग्रेस की प्रदेश सरकार द्वारा 1500 रुपए की गारंटी वाली राशि की फाइल कहां पहुंची कृपया सरकार बताएं?
गोबर खरीद केंद्र कहां खोले जा रहे हैं उसकी भी सूची कांग्रेस सरकार को जारी करनी चाहिए, अन्यथा प्रदेश को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।
आपदा से लड़ते किसानों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार क्या योजनाएं ला रही है। इसकी विस्तृत जानकारी जनता के समक्ष लानी चाहिए।