संवाददाता/वीरेंद्र ठाकुर
1 अगस्त 2023 को राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर की रोवर रेंजर इकाई ने ‘विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस’ बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर रोवर लीडर कुलदीप कुमार व रेंजर लीडर अंजली परमार ने 24 स्वयंसेवियों को स्कार्फ के उपयोग व महत्व के बारे में विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी दी । तत्पश्चात् रोवर रेंजर के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.पी सिंह समेत अन्य समस्त आचार्यों को स्कार्फ पहनाकर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया ।
महाविद्यालय के ग्रुप लीडर ने सभी स्वयंसेवियों को विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस तथा स्काउटिंग भावना के साथ समाज और देश के प्रति निस्वार्थ सेवाएं प्रदान करने के लिए शुभकामनाएँ दी । इस मौक़े पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दीपक गौतम, डॉ ओ.पी ठाकुर, डॉ ब्रजनंदन कपूर, डॉ यादविन्द्र शर्मा, प्रो. यश पाल ने समस्त स्वयंसेवियों को विश्व स्काउट दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की ।