संवाददाता (रोहित कौशल)
हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़
सुंदरनगर : पार्श्व गायक अरविंद सिंह राजपूत बीते रोज सुंदरनगर की प्रसिद्ध फिट ऑफ फायर डांस अकेडमी पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यूथ आईकॉन फिट ऑफ फायर के एम.डी. अमित भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद सिंह राजपूत मिंजर महोत्सव चंबा में अपनी प्रस्तुति देने के पश्चात सुंदरनगर में अपने मित्र पवन देवगन से विशेष तौर पर मिलने पहुंचे थे।
इसी दौरान उन्होंने अकैडमी में आकर बच्चों को उनके अभिभावकों से भी मुलाकात की। अमित भाटिया ने बताया कि इस दौरान अरविंद के समक्ष अकेडमी के उभरते कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी। पार्श्व गायक अरविंद सिंह राजपूत ने बच्चों को संगीत के टिप्स भी दिए। अरविंद ने कहा कि भले ही वे मौजूदा समय में ज्यादातर मुंबई रहते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश उनके दिल में बसता है। उन्होंने कहा कि मेरी कर्म भूमि मुंबई है लेकिन मैं अपनी जन्म भूमि हिमाचल प्रदेश को जीते जी कभी नहीं भूल सकता।
बता दें कि अरविंद सिंह राजपूत मूलतः नगरोटा बगवां के रहने वाले हैं तथा मौजूदा समय में मुंबई में रहते हैं। अरविंद सिंह राजपूत 2008 के रियलिटी शो “वॉइस ऑफ इंडिया” का हिस्सा रह चुके हैं तथा रियलिटी शो “सुरों का एकलव्य” में तीसरे स्थान पर रहे थे। अरविंद सिंह राजपूत ने बॉलीवुड फिल्म “प्रेम आतुर” में तीन गीत गाए हैं तथा इसी वर्ष उनकी पांच फिल्में और आने वाली है जिन्हें लेकर वे काफी उत्साहित हैं।
इस मौके पर उनके मित्र पवन देवगन, जी टीवी सारेगामापा फेम सुनील कुमार, वॉइस ऑफ विंटर कार्निवल विनर ऋषव भारद्वाज, गायक कुलदीप कुमार,शालू कश्यप, फिट ऑफ फायर के एम.डी. अमित भाटिया सहित अकेडमी के बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।