Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

राजीव बहल ब्यूरो मंडी

एस.आई.एस. सिक्योरिटी जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों को भरा जा रहा है। जिसके तहत आगामी 8 अगस्त को उप-रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक साक्षात्कार लिया जाएगा।
इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर सुमित ने बताया कि सिक्योरिटी गॉडर््स व सुपरवाइजर के इन पदों के इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के इन पदों हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या इससे अधिक हो सकती है। लंबाई 168 सेंटीमीटर से अधिक जबकि आयु 21 से 37 वर्ष तक तथा भार 56 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए। आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
उन्होने बताया कि चयनित होने पर नियोक्ता द्वारा 16 हजार 500 रुपये से लेकर 18 हजार 500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पेंशन, ग्रेच्युटी, ई.पी.एफ., ई.एस.आई., इंश्योरेंस इत्यादि लाभ भी दिये जाएंगे। चयनित आवेदकों की नियुक्ति हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, मंडी, ऊना, बद्दी व परवाणू में स्थित विभिन्न बैंकों, मॉल, हॉस्पिटल व औद्योगिक क्षेत्र में की जाएगी।
उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दर नगर में 8 अगस्त को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने पर किसी प्रकार का दैनिक व यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। साथ ही बताया कि नियोक्ता कंपनी द्वारा आवेदकों से वर्दी फीस, प्रशिक्षण व प्रोस्पेक्टस फीस प्रशिक्षण के दौरान 13 हजार 850 रुपये वहन किये जाएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए रोजगार कार्यालय नहीं बल्कि संबंधित कंपनी जवाबदेह होगी।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *