राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
मां चतुर्भुजा मंदिर कमेटी बसाहीधार उप तहसील मकरीड़ी जोगिन्दर नगर ने मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए आज एसडीएम जोगिन्दर नगर के माध्यम से एक लाख रुपये का अंशदान किया।
एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने आपदा की इस घड़ी में सहयोग प्रदान करने के लिए मां चतुर्भुजा मंदिर कमेटी का आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि मंदिर कमेटी के इस नेक कार्य के चलते प्रदेश में प्राकृतिक आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने में सरकार को सहयोग मिलेगा।
इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान रतन चंद, सचिव नोता राम वर्मा, उप प्रधान शेर सिंह, सदस्य मनोहर लाल व खजान सिंह मौजूद रहे।