अंशुमन मल्होत्रा बग्गी,,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी व व्यास व्यू मॉडल स्कूल बग्गी में सोमवार को बी ओ संजय चन्देल की अगुवाई में के बच्चों को खीर बांटी गई। जिसे स्कूली बच्चों ने सहर्ष प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।जानकारी देते हुए विजय कुमार ने कहा गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा अग्रिम प्रशिक्षण केन्द्र बग्गी द्वारा हर वर्ष श्रावण मास में खीर भंडारे का आयोजन प्रशिक्षणार्थियों के सहयोग से करते है। गृह रक्षकों द्वारा खीर को बड़े बर्तन मे डालकर जीप में ले जाकर उपयुक्त स्थानों में बाँटते है। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी स्कूल,व्यास व्यू मॉडल स्कूल,और बाजार में आने जाने वाले राहगीरों को खीर बांटी गई जिसे लोगों द्वारा श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया।